Edited By Vatika,Updated: 15 May, 2025 12:09 PM

आग बरसाती गर्मी ने लोगों को बेहाल करके रख दिया है।
लुधियाना(खुराना): पंजाब के औद्योगिक नगर लुधियाना में आग बरसाती गर्मी ने लोगों को बेहाल करके रख दिया है। शहर का पारा 40.6 डिग्री सैल्सियस को पार कर चुका है बुधवार की सुबह 9 बजते ही मानो आसमान से आग बरसनी शुरू हो गई।
पिछले सप्ताह शहर में लगातार हुई बरसात, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के कारण शहर के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई थी जबकि मौजूदा समय दौरान भीषण गर्मी ने एक बार फिर से लुधियानावासियों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। वहीं आने वाले कुछ दिनों तक शहर में बरसात होने की कोई संभावना नहीं है।
भयानक गर्मी के कारण दोपहर को शहर की प्रमुख सड़कें पूरी तरह से सुनसान दिखाई दे रही हैं। पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में तैनात मौसम विभाग की माहिर डॉक्टर पवनीत कौर किंगरा ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक तेज धूप खिलने सहित भयानक गर्मी पड़ने की संभावना बनी हुई है।