Edited By Kalash,Updated: 15 Aug, 2024 05:18 PM
जहां बीते दिन लगातार बारिश होने के कारण अभी कई जगहों पर पानी का स्तर कम नहीं हुआ था
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): आज सुबह लगातार हुई बारिश के कारण रावी दरिया का जलस्तर फिर बढ़ने से पार बसे गांव तूर, चेबे भरियाल, लसियान, मम्मी चकरंजा, झूमर कजले गांवों का संपर्क टूट गया है। यह गांव रावी दरिया से पार बसे हुए है जब किश्ती की सुविधा बंद हो जाती है तो लोगों का आना-जाना बिलकुल बंद हो जाता है। जहां बीते दिन लगातार बारिश होने के कारण अभी कई जगहों पर पानी का स्तर कम नहीं हुआ था पर आज फिर हुई बारिश के कारण रावी दरिया और आस-पास के इलाके में पानी का स्तर फिर बढ़ गया है। इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में रावी दरिया के पार बसे लोगों ने एक वीडियो सांझा कर बताया कि कुछ महीने पहले ही सरकार द्वारा दरिया के पानी को रोकने के लिए नई सड़क का निर्माण किया था वह भी पानी से क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण लोगों को आने वाले दिनों में फिर दरिया के पानी के बाहर आने के कारण जमीन में कटाव का डर बढ़ गया है। दूसरी ओर सुबह से ही किश्ती बंद होने के कारण लोगों के आने-जाने की सुविधा बिलकुल बंद हो गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here