एयरफोर्स में भर्ती होने आए युवकों पर दीवार गिरी कुछ को करंट लगा

Edited By swetha,Updated: 05 Aug, 2019 10:08 AM

wall collapsed on youth who came to join airforce recruitment process

एयरफोर्स में भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने आए 20 युवक दीवार गिरने से घायल हो गए।

जालंधर(दीपक,कमलेश): एयरफोर्स में भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने आए 20 युवक दीवार गिरने से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गुरुनानकपुरा फाटक से लाडोवाली रोड के साथ लगती ग्राउंड में एयरफोर्स में भर्ती प्रक्रिया के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

PunjabKesari

आज सुबह उक्त जगह दीवार गिरने से भर्ती प्रक्रिया में आए 20 के करीब  युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर पहुंची बारादरी पुलिस दीवार गिरने के कारणों की जांच कर रही है। गौरतलब है कि उक्त जगह रंगरूटों को फायरिंग प्रैक्टिस भी कराई जाती है। वहीं दीवार गिरने के कारण बिजली की तार भी नीचे गिर गई थी, इस कारण कुछ   को करंट भी लगा है।

PunjabKesari

 वहीं इस हादसे को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है कि करंट की चपेट में आने से 5 युवकों की मौत हो गई।  पर अस्पताल इंचार्ज मनदीप कौर ने कहा कि अस्पताल में 19 अभ्यर्थी हुए थे भर्ती, सभी का उपचार किया जा रहा है। किसी  मौत नहीं हुई, वो सिर्फ अफवाह है। दूसरी तरफ एस.एच.बारादरी विक्रम सिंह का कहना है अभी तक मामले में किसी की मौत नहीं हुई है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!