Edited By Vatika,Updated: 11 Mar, 2021 02:21 PM

शहर में गुरुवार को बड़ी गिनती में अचानक नेत्रहीनों ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र के निवास स्थान पर पहुंचकर प्रर्दशन किया।
पटियालाः शहर में गुरुवार को बड़ी गिनती में अचानक नेत्रहीनों ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र के निवास स्थान पर पहुंचकर प्रर्दशन किया। अपने हाथों में केक लेकर पहुंचे नेत्रहीनों का कहना है कि वे आज सी.एम. को अपने वायदे याद दिलाने के लिए आए है।
दरअसल, बजट में कोई ऐलान न होने के चलते नेत्रहीन अपना गुस्सा जाहिर करते हुए अचानक सी.एम. निवास के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग की गई थी, लेकिन वे उनके ऊपर चढ़कर विरोध प्रदर्शन करते रहे।