Edited By Vatika,Updated: 14 Jun, 2023 03:55 PM

पत्नी सड़क के बीच फूट-फूट कर इंसाफ की गुहार लगा रही थी।
कपूरथलाः कपूरथला में जबरदस्त हंगामे की खबर सामने आ रही है। सूत्रों अनुसार एक हाईटेक नाके दौरान पुलिस द्वारा बाइक पर जा रहे पति-पत्नी को पुलिस की तरफ से रोका गया।
आरोप है कि सिविल वर्दी में मौजूद पुलिस ने दोनों को आपत्तिजनक शब्द कहे, जिसके बाद उसके पति को पीटना शुरू कर दिया जबकि पुलिस का कहना है कि कागज मांगने पर बहस करते उन्होंने हमला कर दिया। वहीं इस पूरे मामले को किसी राहगीर ने अपने कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया। सामने आई तस्वीरों में युवक खून से लथपथ है और उसकी पत्नी सड़क के बीच फूट-फूट कर इंसाफ की गुहार लगा रही थी। वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।