Edited By Kamini,Updated: 25 Jan, 2025 07:03 PM
पंजाब में अनोखा मामला सामने आया है जिसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
जालंधर : पंजाब के जालंधर में अनोखा मामला सामने आया है जिसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। शहर में एक फीमेल कुत्ते और बंदर की जोड़ी किसी फिल्मी जोड़ी की तरह मशहूर हो रही है। बंदर न केवल फीमेल डॉग की पीठ पर घूमता है, बल्कि भूख लगने पर उसका दूध भी पीता है। इस जोड़ी के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गए हैं।
आपको बता दें कि फीमेल डॉग और बंदर की यह जोड़ी जालंधर के मोहल्ला कोट किशन चंद में है। उनके करीबी लोग भी उन दोनों का बहुत ख्याल रखते हैं। इसके साथ ही फीमेल डॉग के साथ रहने वाले अन्य कुत्ते भी उक्त बंदर पर हमला नहीं करते हैं। जब उनकी जोड़ी के बारे में बात फैलती है तो लोग इसे देखने आते हैं और इसका वीडियो भी बनाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यह बंदर करीब 5 महीने पहले इस क्षेत्र में आया था। वह कुछ दिनों तक छिपा रहा। इस बीच, जब कुत्ते बंदर को देखते तो उसे मारने के लिए दौड़ पड़ते, लेकिन दोनों के एक ही इलाके में रहने पर उनकी लड़ाई बंद हो गई। अब एक फीमेल डॉग उसे अपने बच्चे की तरह पाल रही है। जब फीमेल डॉग ने बच्चों को जन्म दिया तो उसने बच्चों के साथ-साथ बंदर को भी अपना दूध पिलाना जारी रखा। पिछले 3 महीने से दोनों एक दूसरे के साथ घूम रहे हैं।
इस संबंधी क्षेत्र के पूर्व पार्षद एवं कोट किशन चंद निवासी कुलदीप सिंह भुल्लर ने बताया कि मोहल्ले में बंदर आए करीब 5 महीने हो गए हैं। यह बंदर एक ट्रक चालक के साथ आया और फिर यहीं पर रुक गया। तब से वह फीमेल डॉग के साथ रह रहा है। बंदर अपनी फीमेल डॉग से इतना प्यार करता है कि अगर उन्हें अलग कर दिया जाए तो वे एक-दूसरे के बिना खाना नहीं खाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here