Edited By Vatika,Updated: 19 Jul, 2023 08:43 AM

इस समय सीमा में और वृद्धि नहीं की जाएगी।
लुधियाना(विक्की) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पी.एस.ई.बी.) ने स्कूलों में सितंबर तक चलने वाले दाखिला शैड्यूल को लेकर अब लाइन खिंच दी है। इस श्रृंखला में बोर्ड ने राज्य के सभी सरकारी / एडिड / एफिलिएटिड / एसोसिएटड स्कूलों को साफ कर दिया है कि 5वीं और 8वीं से 12वीं तक की कक्षा में दाखिला लेने वाले रैगुलर विद्यार्थियों के लिए दाखिले की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है।
बोर्ड ने कहा है कि अब इस तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा और 31 जुलाई ही स्कूलों में दाखिले की अंतिम तारीख होगी। इस समय सीमा में और वृद्धि नहीं की जाएगी।