Edited By Kamini,Updated: 28 Apr, 2025 07:06 PM

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की धर्म प्रचार कमेटी द्वारा नवंबर 2024 में आयोजित ग्रेड I और ग्रेड II धार्मिक परीक्षाओं के परिणाम आज घोषित कर दिया है।
जैतो (रघुनंदन पराशर) : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की धर्म प्रचार कमेटी द्वारा नवंबर 2024 में आयोजित ग्रेड I और ग्रेड II धार्मिक परीक्षाओं के परिणाम आज घोषित कर दिया है। शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी द्वारा परिणाम जारी किया गया। जानकारी के अनुसार 2928 विद्यार्थियों को लगभग 46 लाख 67 हजार रुपये की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाएगी तथा इसके अतिरिक्त उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
परिणाम जारी करते हुए एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि एसजीपीसी जहां गुरुद्वारों के रख-रखाव का काम करती है, वहीं सिख धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए भी लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं और बच्चों को सिख इतिहास, नैतिकता और सिख सिद्धांतों से जोड़ने में धार्मिक परीक्षाओं का बहुत महत्व है। धर्म प्रचार समिति द्वारा आयोजित धार्मिक परीक्षा में हजारों छात्र भाग लेते हैं, जिनमें से मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके साथ ही अमृतधारी विद्यार्थियों को अलग से छात्रवृत्ति भी दी जाती है।

एडवोकेट धामी ने बताया कि इस वर्ष नवंबर 2024 में आयोजित धार्मिक परीक्षा में दो ग्रेड में 53647 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 2928 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है। इसके साथ ही प्रत्येक श्रेणी में प्रथम 3 स्थान प्राप्त करने वालों को विशेष राशि भी दी जाएगी। उन्होंने अपील की कि स्कूल प्रशासक प्रत्येक विद्यार्थी को इस धार्मिक परीक्षा का हिस्सा बनाने के लिए आगे आएं, ताकि अधिक से अधिक बच्चे और युवा अपने इतिहास और विरासत से अवगत हो सकें। इस मौके पर एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह, ओएसडी सतबीर सिंह धामी, अतिरिक्त सचिव बिजय सिंह, उप सचिव प्रोफेसर सुखदेव सिंह, हरभजन सिंह वक्ता, सुखबीर सिंह, प्रभारी बीबी रणजीत कौर आदि मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here