Edited By Vatika,Updated: 14 Sep, 2023 09:07 AM

आधारित प्रश्नों को सॉल्व करने में सुविधा हो और विषयों को लेकर उनकी सैद्धांतिक समझ को बढ़ाया जा सके।
लुधियाना (विक्की): सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) ने 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक अहम अलर्ट जारी किया है।
सी.बी.एस.ई. ने कहा है कि बोर्ड ने 10वीं 12वीं कक्षा के एडीशनल प्रक्टिस पेपर तैयार करने को लेकर किसी भी बाहरी कंपनी या पब्लिशर से करार नहीं किया है। सी.बी.एस.ई. के प्रवक्ता ने कहा कि 10वीं 12वीं कक्षा के सैंपल पेपर बोर्ड की वैबसाइट पर फ्री में उपलब्ध हैं। ये अतिरिक्त प्रैक्टिस पेपर 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बोर्ड द्वारा ही बनाए गए हैं ताकि छात्रों को हायर ऑर्डर थिंकिंग स्किल पर आधारित प्रश्नों को सॉल्व करने में सुविधा हो और विषयों को लेकर उनकी सैद्धांतिक समझ को बढ़ाया जा सके।
सी.बी.एस.ई. ने नोटिस में कहा कि यह बोर्ड के संज्ञान में आया है कि स्कूलों और छात्रों को कुछ निजी प्रकाशकों की साइटों से सी.बी.एस.ई. प्रैक्टिस पेपर देखने के लिए कहा जा रहा है। छात्रों व पेरैंट्स को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी ऐसे दावे और प्रचार से गुमराह न हों। विद्यार्थी इन प्रैक्टिस पेपरों को सी.बी.एस.ई. एकैडमिक वैबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर फ्री में डाऊनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने 2024 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों की मदद करने के लिए विषयवार सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम भी जारी की है।