Edited By Kamini,Updated: 05 Aug, 2025 07:27 PM

UPI Service को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : UPI Service को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सोशल मीडिया के जरिए अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि 6 अगस्त को यानी कल, बैंक की यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सेवाएं कुछ समय के लिए बंद रहेंगी। यह अस्थायी रोक बैंक की ओर से मेंटेनेंस (रखरखाव) कार्य के चलते लगाई जा रही है, ताकि डिजिटल लेन-देन को और बेहतर व सुरक्षित बनाया जा सके।
कितनी देर बंद रहेगी सेवा?
जानकारी के अनुसार UPI सेवा 6 अगस्त को सुबह 1:00 बजे से 1:20 बजे तक, यानी सिर्फ 20 मिनट के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी। इस दौरान ग्राहक किसी भी प्रकार का UPI ट्रांजैक्शन नहीं कर सकेंगे। बैंक ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि UPI Lite सेवा का इस्तेमाल करें, जो छोटे और त्वरित 1,000 से 5,000 रुपये तक लेन-देन के लिए बनाई गई है। ऐसे में अगर बहुत जरूरी हो तो ग्राहक UPI Lite के जरिए ट्रांसजैक्शन कर सकते हैं। इसलिए मुख्य सेवा बंद होने की स्थिति में भी इसका उपयोग संभव है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here