Edited By Vatika,Updated: 28 Jul, 2025 02:15 PM

यहां तक कि मांगों को लेकर कमेटियां भी गठित की गईं,
फरीदकोट: पंजाब रोडवेज, पनबस, पीआरटीसी कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब 25/11 की बैठक के दौरान प्रदेश संयुक्त प्रधान हरप्रीत सोढ़ी ने प्रेस को बयान देते हुए कहा कि सरकार को सत्ता में आए हुए अब लगभग 3 साल से भी अधिक समय हो गया है। सरकार और प्रबंधन के साथ कई बैठकें हो चुकी हैं, सरकार की ओर से लिखित आश्वासन भी दिए गए हैं। यहां तक कि मांगों को लेकर कमेटियां भी गठित की गईं, लेकिन तय समय सीमा के अनुसार मांगों का हल नहीं किया गया।
उन्होंने बताया कि पंजाब के परिवहन मंत्री की ओर से मीडिया में बयान दिया गया था कि 16 जुलाई को बैठक कर कुछ मांगों का हल निकाल लिया जाएगा और बाकी कर्मचारियों को नियमित करने की नीति पर 2 बैठकें करके 28 जुलाई को पूरी तरह से मांगों का समाधान कर दिया जाएगा। लेकिन मंत्री द्वारा अब तक किसी भी मांग का समाधान नहीं किया गया है।
हरदीप सिंह (सेक्रेटरी) ने कहा कि सरकार मांगों को हल करने की बजाय विभागों को निजीकरण की ओर ले जा रही है। विभागों में किलोमीटर स्कीम के तहत बसें चलाई जा रही हैं, जिसका उद्देश्य कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाना और विभागों की पूरी तरह से लूट करवाना है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार और प्रबंधन ने 28 जुलाई तक मांगों का समाधान नहीं किया, तो बसों को बंद करके अगली सूचना तक विरोध धरना दिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रबंधन की होगी।