मारा गया Most Wanted अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का खास साथी छोटा शकील!

Edited By Vatika,Updated: 23 May, 2024 11:33 AM

underworld don dawood ibrahim close aid chhota shakeel killed in pakistan

हाल ही में भारत के एक और दुश्मन पाकिस्तान का खात्मा हो गया है

गुरदासपुर/पाकिस्तान (विनोद): पाकिस्तान में बीते 2 सालों में कुछ नया ही ट्रेंड देखने को मिला है.। पाकिस्तान में कई एैसे आतंकियों का खात्मा किया जा रहा है जो भारत के दुश्मन है। यदि बीते समय पर नजर दौड़ाई जाए तो समय-समय पर पाकिस्तान में ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। जब भारत के वांछित आतंकवादियों, कई प्रमुख डॉन और उनके सहयोगियों को पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने मार डाला है। इससे पाकिस्तान में रहने वाले भारत के दुश्मनों में डर का माहौल बना हुआ है तथा पाकिस्तान की गुप्तचर एजैंसी आई.एस.आई.जिसकी छत्रछाया में यह आंतकी पाकिस्तान में रह रहे है उनका सफाया हो रहा है। जो आतंकवादी खुलेआम भारत को धमकी देते थे और रैलियां करने से नहीं डरते थे, वे अब अपने घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। हाल ही में भारत के एक और दुश्मन पाकिस्तान का खात्मा हो गया है। जिस आंतकवादी को नरक भेजा गया है वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खास सहयोगी छोटा शकील है।

छोटा शकील की मौत
हाल ही में भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खास साथी छोटा शकील की पाकिस्तान में मौत हो गई है। छोटा शकील कराची में रहता था और वहीं अपनी रिहायश में मृत पाया गया था। छोटा शकील की मौत के पीछे अज्ञात हमलावरों का हाथ बताया जा रहा है। हालांकि शकील की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर कई आधिकारिक अकाउंट से दावा किया जा रहा है कि शकील की मौत हो गई है। यहां यह वणर्नीय है कि छोटा शकील की मौत की अफवाह पहली बार नहीं उड़ रही है।  इससे पहले 2017 में छोटा शकील की पाकिस्तान में मौत की खबर चर्चा का विषय बनी थी। सिने कलाकार संजय दत्त ने छोटा शकील से हथियार लिये थे। 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!