Edited By Kamini,Updated: 26 Dec, 2024 07:42 PM
सेंट्रल जेल में कैदियों व हवालातियों के आपस में भिड़ने की खबर सामने आई है।
गुरदासपुर : सेंट्रल जेल में कैदियों व हवालातियों के आपस में भिड़ने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, गुरदासपुर शहर की सेंट्रल जेल में आज दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कैदी और हवालाती आपस में भिड़ गए। इस झड़प की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और तुरंत बजने वाले इमरजेंसी सायरन की आवाज से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
कुछ ही मिनटों में गुरदासपुर पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जेल पुलिस ने उक्त कैदियों और दोषियों के बीच लड़ाई को रोक दिया, लेकिन इस दौरान आरोपी गगनदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने तुरंत सिविल अस्पताल गुरदासपुर में इलाज कराया गया। समाचार लिखे जाने तक उक्त कैदी का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था और इस संबंध में कोई भी पुलिस अधिकारी जानकारी देने को तैयार नहीं है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी हरीश दयामा व अन्य पुलिस अधिकारी जेल पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही वे जेल के अंदर पहुंचे और जेल की सघन तलाशी ली साथ ही सभी सुरक्षा व्यवस्था की जांच की है। इस संबंध में अधिक जानकारी लेने के लिए जब एसएसपी हरीश दायमा को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here