खिलाड़ियों के लिए अहम खबर, इस दिन होने जा रहे जिला क्रिकेट एसोसिएशन ट्रायल
Edited By Urmila,Updated: 01 Mar, 2024 02:10 PM

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मान्यता प्राप्त लुधियाना जिला क्रिकेट एसोसिएशन ट्रायल करवाने जा रही है।
पंजाब डेस्क: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मान्यता प्राप्त लुधियाना जिला क्रिकेट एसोसिएशन ट्रायल करवाने जा रही है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के लिए अंडर-23 श्रेणी (पुरुष) के लिए सारे फॉरमेट के लिए जी.आर.डी. कंपलेक्स, हंबड़ा रोड लुधियाना में 03.03.2023 को ये ट्रायल होंगे। बता दें कि 2024-2025 के सीजन के लिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जाने वाली पंजाब स्टेट अंतर जिला चैंपियनशिप संभावित चुनाव करने के लिए सुबह 11 बजे ट्रायल लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Breaking:पंजाब में AAP नेता की गोलियां मारकर ह*त्या
इन ट्रायलों दौरान चुने गए खिलाड़ियों को एल.डी.सी.ए. द्वारा चलाए जा रहे जिला क्रिकेट एसोसिएशन केंद्र में रजिस्टर्ड किया जाएगा। यह जानकारी प्रधान सतीश कुमार एल.डी.सी.ए. ने दी है। वहीं बता दें कि 1 सितंबर 2001 को या इसके बाद पैदा हुए खिलाड़ी ट्रायल दे सकते हैं। इसी के साथ जरूरी खबर कि ट्रायल निःशुल्क होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here