Edited By Kalash,Updated: 18 May, 2025 05:13 PM

शहर की सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी।
दोराहा (विनायक): ऑल ट्रेड यूनियन दोराहा द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक रामगढ़िया भवन, दोराहा में यूनियन के प्रधान श्री बॉबी तिवाड़ी की अगुवाई में आयोजित की गई। इस बैठक में शहर की व्यापारिक संस्थाओं के नेता और सदस्य शामिल हुए। इस मीटिंग में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि हर साल की तरह इस बार भी गर्मी की छुट्टियों के दौरान सद्भावना यात्रा के लिए 27, 28 और 29 जून (शुक्रवार, शनिवार और रविवार) को दोराहा शहर की सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी। इस निर्णय का उद्देश्य पूरे शहर में एकता, भाईचारा और धार्मिक सौहार्द को मजबूत करना है।
इस अवसर पर विशेष रूप से चेयरमैन प्रीतम सिंह जग्गी, अवतार सिंह मठाड़ू, हरकेश कुमार हैप्पी वर्मा, कुलदीप सिंह सपाल, केसवा नंद, नरिंदर नंदा, मनदीप सिंह विक्की ओबेरॉय, पंकज गौतम, पवन आहूजा, राजेश अबलिश, जसवीर सिंह सोनी, राजिंदर सिंह, सतपाल तिवाड़ी, गगन ओबेरॉय, राका अबलिश, अमित गोयल आशु, हरदेव सिंह, दलजीत सिंह, बिन्नी मकौल, संजीव बांसल, जनदीप कौशल, कुलदीप सिंह, सुखविंदर भल्ला, गिन्नी कपूर, चरणजीत सिंह, मनी सेठी, जसवीर सिंह और जगविंदर सिंह आदि मौजूद थे। यूनियन की ओर से शहर के व्यापारियों से अपील की गई है कि वे तीन दिनों की सहयोगी हड़ताल में पूर्ण समर्थन देते हुए, इस यात्रा को सफल बनाने में भरपूर योगदान दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here