Edited By Kalash,Updated: 04 Mar, 2025 12:43 PM

ऐसे में हाईवे अथॉरिटी को चाहिए कि जल्द से जल्द इस तरफ ध्यान देकर समस्या का समाधान करवाए।
लुधियाना : पंजाब के सबसे महंगे टोल प्लाजा लाडोवाल टोल पर लग रही लंबी लाइनों के कारण लोग काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि टोल पर वह पैसे खर्च कर भी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि टोल पर सबसे अधिक 440 रुपए एक तरफ के देने पड़ते हैं जोकि बहुत ज्यादा है। इसके बावजूद भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि 10 से 15 मिनट का समय टोल पार करने में लगता है। फास्टैग की सुविधा होने के बावजूद इतना समय लगेगा तो ऐसी सुविधा लागू करने का क्या फायदा जबकि फास्टैग न होने पर दोगुना शुल्क लिया जाता है मगर फास्टैग लागू करने का फायदा ही किया जब सुविधा का लाभ ही नहीं मिल रहा है।
इसे लेकर समाजसेवी दर्शन लाल बवेजा ने कहा कि वह जब भी लाडोवाल टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो कम से कम 10 से 15 मिनट का समय लग जाता है, जोकि बहुत ज्यादा है। आजकल हर किसी के पास समय की कमी है। इस वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इतने अधिक पैसे देखकर भी इतनी परेशानी उठानी पड़ती है।
वहीं राजेश गोयल, पूर्व सदस्य जिला स्वास्थ्य समिति, पंजाब सरकार ने कहा कि नैशनल हाईवे अथॉरिटी को चाहिए कि नियमों के तहत ही सभी वाहनों को जल्द से जल्द बिना किसी परेशानी के टोल पार करवाया जाए। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा पर अधिक समय लगने से वाहन चालकों का समय तो बर्बाद हो ही रहा है साथ ही परेशानी भी होती है। आजकल हर किसी के पास समय की कमी है। ऐसे में हाईवे अथॉरिटी को चाहिए कि जल्द से जल्द इस तरफ ध्यान देकर समस्या का समाधान करवाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here