जिला प्रशासन में फेरबदल, जिला मुख्यालय व तहसील कार्यालयों में तैनात 14 कर्मचारियों के तबादले

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Sep, 2023 04:40 PM

transfer of 14 employees posted in district headquarters and tehsil offices

जिला प्रशासन की तरफ से कर्मचारियों में फेरबदल किया गया है।

जालंधर : जिला प्रशासन की तरफ से कर्मचारियों में बड़ा फेरबदल किया गया है। जालंधर डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल द्वारा जिला मुख्यालय और तहसील कार्यालयों में तैनात 14 कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। जिन कर्मचारियों के तबादले हुए हैं, उनमें प्रभजोत सिंह सीनियर सहायक को रीडर टू एस.डी.एम. फिल्लौर, राकेश कुमार अरोड़ा सीनियर सहायक को ए.एस.डी.ए. एस.डी.एम. फिल्लौर, सुखविंद्र कुमार सीनियर सहायक को तहसील जालंधर-1 के साथ तहसील आदमपुर के असिस्टैंट का अतिरिक्त कार्यभार, रमा रानी सीनीयर सहायक को राहत एवं पुनर्वास शाखा में तबदील किया गया है। इसी तरह से बलविंद्र कौर सीनियर सहायक को आर.आई.ए. शाखा, राजबीर कौर सीनियर सहायक को ए.एस.डी.ए एस.डी.एम. आदमपुर कार्यालय, तेजिंद्र सिंह सीनियर सायक को नकल शाखा के साथ विकास का सहायक का अतिरिक्त कार्यभार, अशोक कुमार सीनियर सहायक को डी.आर.ए.एम.टी. शाखा के साथ नाजर शाखा, अमित चंद जूनियर सहायक को रजिस्ट्री क्लर्क नकोदर, कुलदीप चंद को नाजर शाखा, जितेंद्र कुमार को अदालत ए.डी.सी. (जनरल), मक्खन सिंह को एस.डी.एम. आदमपुर कार्यालय, अमनदीप कौर को फुटकल शाखा और सेवादार हरजोत सिंह को अमल शाखा में तबादला किया गया है। 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!