यात्रीगण कृप्या ध्यान दें: नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते कुछ ट्रेनों को किया टर्मिनेट, कुछ के बदले रूट

Edited By Sunita sarangal,Updated: 26 Dec, 2020 11:18 AM

trains have been terminated route diverted also

ट्रेन नंबर 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रैस को शनिवार को न्यू दिल्ली मे टर्मिनेट कर 28 दिसमबर को ट्रेन नंबर 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रैस......

लुधियाना(गौतम): सुल्तानपुर यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चलने की वजह से जम्मू व चंडीगढ़ की ओर जाने वाली ट्रेनों का रूट बदल कर ट्रेनों को चलाया जा रहा है। विभागीय जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 02237 वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा व ट्रेन नंबर 02238 जम्मूतवी-वाराणसी को 1 जनवरी तक, ट्रेन नंबर 03391 राजगीर-न्यू दिल्ली हमसफर को 2 जनवरी तक प्रतापगढ़ के रास्ते से चलाया जाएगा। ट्रेन नंबर 02331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रैस व ट्रेन नंबर 02332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रैस को 1 जनवरी तक फैजाबाद के रास्ते से चला कर जम्मू की ओर रवाना किया जाएगा।

ट्रेन नंबर 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रैस को शनिवार को न्यू दिल्ली मे टर्मिनेट कर 28 दिसमबर को ट्रेन नंबर 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रैस को वहीं से चलाया जाएगा। ट्रेन नंबर 02025 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रैस को भी शनिवार को न्यू दिल्ली में टर्मिनेट कर 28 दिसम्बर को ट्रेन नंबर 02026 को नई दिल्ली से चलाया जाएगा। दोनों ट्रेनें 28 दिसम्बर तक न्यू दिल्ली से अमृतसर तक रद्द रहेगी जबकि मुम्बई सैंट्रल-अमृतसर को अप-डाऊन, बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर को अप-डाऊन वाया रास्ता तरनतारन व्यास से चलाया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!