Edited By Kalash,Updated: 29 Jul, 2025 03:59 PM

कोटली गांव के कोठे ढाबां वाले में करंट लगने से एक युवा किसान की मौत का दुखद समाचार मिला है।
दोदा (लखवीर): कोटली गांव के कोठे ढाबां वाले में करंट लगने से एक युवा किसान की मौत का दुखद समाचार मिला है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी (41) पुत्र आत्मा सिंह के भाई मनजिंदर सिंह ने बताया कि उसका भाई धान के खेत में पानी लगाने गया था और ट्यूबवेल की मोटर चलाते समय स्टार्टर से करंट लगने से वह बेहोश हो गया।
पता चलने पर वे उसे तुरंत सिविल अस्पताल गिद्दड़बाहा ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों, एक बेटे और एक बेटी को छोड़ गया है। परिवार और गांव वासियों ने सरकार और प्रशासन से गरीब किसान परिवार की मदद की गुहार लगाई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here