Edited By Urmila,Updated: 12 Jul, 2025 04:00 PM

सीमावर्ती तहसील अजनाला से कुछ ही दूरी पर स्थित भिंडी सैदां कस्बे के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।
अजनाला: सीमावर्ती तहसील अजनाला से कुछ ही दूरी पर स्थित भिंडी सैदां कस्बे के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मनप्रीत सिंह पुत्र तरलोक सिंह निवासी गांव शेखभट्टी और गुरप्रीत सिंह पुत्र लखबीर सिंह के रूप में हुई है। दोनों युवक मेहनत-मजदूरी करके अपना गुजारा करते थे। परिजनों के अनुसार, वे दिन भर काम करने के बाद घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
भिंडी सैदां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अजनाला के सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस हादसे के संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर रही है। इस हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का हाल देखकर सभी की आंखें नम हो गईं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here