Edited By Kalash,Updated: 25 May, 2024 05:06 PM
श्री मुक्तसर साहिब में एक युवक को चोरी के शक में ट्रक के पीछे बांध कर घसीटने का मामला सामने आया है।
श्री मुक्तसर साहिब : श्री मुक्तसर साहिब में एक युवक को चोरी के शक में ट्रक के पीछे बांध कर घसीटने का मामला सामने आया है। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री मुक्तसर साहिब में चोरी के शक में लोगों ने एक युवक को घर से पकड़ लिया और फिर उसे ट्रक के पीछे बांध कर जलालाबाद रोड पर घसीटते हुए ले गए। युवक पर हुए अत्याचार की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इसके बाद पुलिस ने हरकत में आ कर आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
सिविल अस्पताल में भर्ती जलालाबाद रोड के रहने वाले घायल युवक ने आरोप लगाया कि उसे ट्रक से बांधकर घसीटा गया और तेजधार हथियारों से हमला किया गया, जिसमें उसके हाथ-पैर टूट गए। जलालाबाद रोड निवासी रजनी ने बताया कि दो दिन पहले उसका देवर कमरे में सो रहा था। दोपहर तीन बजे एक कार में सवार चार व्यक्ति तेजधार हथियारों से उसके घर दाखिल हुए और उसके देवर सोनू को जबरन उठाकर ले गए और जलालाबाद रोड बायपास पर सोनू को कार से बाहर निकाल कर वहां खड़े ट्रक के पीछे बांध कर करीब आधा किलोमीटर तक घसीटा। इसके बाद सोनू को तेजधार हथियारों से हमला किया गया और बेरहमी से पीटा गया। वह शाम करीब 6 बजे सोनू को बेहोशी की हालत में घर के बाहर फेंक गए। पुलिस ने इस संबंध में 4 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here