ड्रग्स केस में फंसाने की धमकी दे ए.एस.आई. ने लाखों ठगे

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Oct, 2017 04:10 PM

together with the colleagues  the asi threats

एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन के आदेश पर थाना चब्बेवाल की पुलिस ने चब्बेवाल में तैनात एक सहायक सब-इंस्पैक्टर महिन्द्र सिंह व 2 अन्य लोगों पर  चोरी, डराने-धमकाने के तहत मामला दर्ज किया है।

होशियारपुर(अश्विनी): एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन के आदेश पर थाना चब्बेवाल की पुलिस ने चब्बेवाल में तैनात एक सहायक सब-इंस्पैक्टर महिन्द्र सिंह व 2 अन्य लोगों पर  चोरी, डराने-धमकाने के तहत मामला दर्ज किया है। 
 

जानकारी के अनुसार नवजोत सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी थाना बिन्जों ने एस.एस.पी. को दी शिकायत में कहा था कि 9 सितम्बर को थानेदार महिन्द्र सिंह ने उसके घर नशों की बरामदगी के लिए छापा मारा था। इस  दौरान उसके घर से कोई अपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई थी।  तलाशी के दौरान घर से 14 हजार रुपए की नकदी चुरा ली गई ।

वहीं उससे 9200 रुपए की राशि नशे का पर्चा दर्ज करने का डरावा देकर निकलवा ली गई। बाद में 2 लोगों अवतार सिंह व ओंकार सिंह के माध्यम से उसेडरा धमका कर 1.50 लाख रुपए की राशि और ले ली।  नवजोत सिंह की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन ने निजी तौर पर शिकायत की जांच की। उन्होंने प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर थानेदार महिन्द्र सिंह व दोनों बिचौलों के विरुद्ध मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। एस.एस.पी. ने आरोपियों के विरुद्ध विस्तृत जांच के आदेश गढ़शंकर उपमंडल के डी.एस.पी. राज कुमार को दिए हैं।  
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!