Edited By Radhika Salwan,Updated: 01 Jun, 2024 02:56 PM
पंजाब में आज सुबह 7 बजे से लोकसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है जो शाम 7 बजे तक चलेगी।
होशियारपुर- पंजाब में आज सुबह 7 बजे से लोकसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है जो शाम 6 बजे तक चलेगी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किये गये हैं। मतदान के लिए होशियारपुर जिले में कुल 1963 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। होशियारपुर जिले में सुबह 9 बजे तक 9.66 वोट पड़े हैं।
विधानसभा क्षेत्र के अनुसार 11 बजे तक वोट प्रतिशत
भुलत्थ में 23.44 फीसदी, चब्बेवाल में 19.85 फीसदी, दसूहा में 27.23 फीसदी, होशियारपुर में 26.78 फीसदी, मुकेरियां में 17.00 फीसदी, फगवाड़ा में 21.70 फीसदी, शाम चुरासी में 25.30 फीसदी, श्री हरगोबिंदपुर में 18.72 फीसदी, टांडा उड़मुड़ में 25.00 फीसदी वोटिंग हुई है।
यहां बता दें कि होशियारपुर में कुल संख्या 15 लाख 95 हजार 254 है। इनमें से 8 लाख 27 हजार 740 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 7 लाख 67 हजार 471 महिला मतदाता और 43 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र श्री हरगोबिंदपुर में 1,81,614, भुलत्थ में 1,34,807, फगवाड़ा में 1,94,486, मुकेरियां में 2,02,913, दसूहा में 1,92,780, उड़मुड़ में 1,72,965, शाम चुरासी में 1,74,770 मतदाता हैं, होशियारपुर में 1,87,941 और चब्बेवाल में 1,59,550। इस मौके पर उन्होंने अपील की कि हर मतदाता समय रहते अपने मत का प्रयोग करें।
बता दें कि इस बार बीजेपी ने केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश की पत्नी अनिता सोम प्रकाश को टिकट दिया है। कांग्रेस ने इस सीट से यामिनी गोमर को मैदान में उतारा है। शिरोमणि अकाली दल ने होशियारपुर लोकसभा सीट से पार्टी के वरिष्ठ नेता सोहन सिंह ठंडल को टिकट दिया है।होशियारपुर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल डॉ. राजकुमार चैबेवालहुए को टिकट दिया गया है।