Edited By Vatika,Updated: 11 Aug, 2023 08:45 AM

मोहल्ला शहरियां ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि पंजाबी गायक
कपूरथला: मशहूर पंजाबी गायक सिंगा विवादों में फंस गए है। दरअसल, सिंगा पर अश्लीलता फैलाने व गन कल्चर ग्लोरीफाई करने का केस दर्ज किया गया है। थाना सिटी कपूरथला की पुलिस ने भीमराव युवा फोर्स के अध्यक्ष की शिकायत पर गायक सहित 5 लोगों को नामजद किया है।
भीम राव युवा फोर्स के अध्यक्ष अमनदीप सहोता निवासी मोहल्ला शहरियां ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि पंजाबी गायक मनप्रीत सिंह उर्फ सिंगा निवासी गांव जागनीवाल, जिला होशियारपुर अपने गानों में हथियारों को प्रोमोट कर पंजाब के युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाने के लिए उकसा रहा है।
अब उसने फिर से अपनी टीम प्रोड्यूसर बिग.के. सिंह, डायरैक्टर अमनदीप सिंह, डी.ओ.पी. वरुण वर्मा उर्फ सोनू गिल व जतिन अरोड़ा के साथ मिलकर एक नया गीत ‘स्टिल अलाइव’ लांच किया है। पंजाबी चैनलों पर चल रहे इस गीत में पूरी अभद्रता व अश्लीलता भरी हुई है तथा आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पंजाबी गायक समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।