Edited By Kamini,Updated: 07 May, 2025 11:19 AM

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर हर वर्ग में देखने को मिल रहा है। वहीं पाकिस्तान द्वारा दी जा रही बयानबाजी के बाद मामला गर्माता ही जा रहा है।
पंजाब डेस्क : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर हर वर्ग में देखने को मिल रहा है। वहीं पाकिस्तान द्वारा दी जा रही बयानबाजी के बाद मामला गर्माता ही जा रहा है। इसी बीच पंजाब के मशहूर पंजाबी एक्टर पाकिस्तानी कॉमेडियन पर भड़कते हुए नजर आए।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाबी फिल्मों के स्टार व कॉमेडियन बिन्नू ढिल्लो पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर पर भड़के हुए हैं। उन्होंने कहाकि वह भविष्य में कभी भी इफ्तिखार ठाकुर के साथ काम नहीं करेंगे। एक्टर बिन्नू ढिल्लो ने ये भी कहा कि इफ्तिखार ठाकुर पंजाब आने नहीं दिया जाएगा। वह हमारेर देश का विरोधी है। उसे भारत में काम करने नहीं दिया जाएगा और अपनी कलाकारी दिखाने का यहां पर मौका नहीं मिलना चाहिए।
बता दें कि पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर ने पाकिस्तानी चैनल पर एक प्रोग्राम के दौरान भारतीय को शायराना अंदाज में धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि ये मैसेज भारतीयो के लिए है। कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर ने शायराना अंदाज में कहा था कि, ''फिजाओ से जाओगे तो हवा में उड़ा दिए जाओगे... समुद्र के पानी से आओगे तो डुबो दिए जाओगे... जमीनी रास्ते से आआगे को दफना दिए जाओगे।''
इसी बात को लेकर बिन्नू ढिल्लो भड़के हुए हैं और उन्होंमे पंजाबी प्रोड्यूसरों को पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फ्लिमों में लेने से मना किया है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि जो समझदार कलाकार होंगे पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here