Edited By Vatika,Updated: 16 Feb, 2023 09:52 AM

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।
बटाला(गोरा चाहल): यहां के गांव मसानियां में अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। दरअसल, यहां चोरों ने देर रात मोहल्ला क्लीनिक को निशाना बनाया। इतना नहीं बोर्ड पर लगी मुख्यमंत्री भगवंत मान की तस्वीर को चोर चोरी करके ले गए, जो हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि चोरों ने क्लीनिक के बाहर के शीशे तक तोड़ दिए। इस संबंधित थाना सेखवां के एस.एच.ओ. जोगिंदर सिंह के साथ फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि गांव के सरपंच के द्वारा सी.एम. मान की फोटो को लगवा दिया गया है। वहीं शरारती तत्वों द्वारा जो शीशे तोड़े गए है, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।