Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 May, 2025 12:56 AM

इंजीनियर बलजीत सिंह, सहायक इंजीनियर, बरीवाला द्वारा बताया गया है कि 17 मई दिन शनिवार को 66 केवी भुट्टीवाला में सुबह 5 बजे से 10 बजे तक बस बार की जरूरी मेंटेनैंस के कारण शटडाउन रहेगी।
श्री मुक्तसर साहिब : श्री मुक्तसर साहिब के कुछ इलाकों में बिजली कट लगने की सूचना है। इंजीनियर बलजीत सिंह, सहायक इंजीनियर, बरीवाला द्वारा बताया गया है कि 17 मई दिन शनिवार को 66 केवी भुट्टीवाला में सुबह 5 बजे से 10 बजे तक बस बार की जरूरी मेंटेनैंस के कारण शटडाउन रहेगी। इस शटडाउन के दौरान 66 केवी भुट्टीवाला से चलते वाले सभी ए.पी. और जी-5 फीडरों के अलावा जी.एस. अटवाल एंड कंपनी इंजी. प्रा. लि. भुट्टीवाला (सोलर ग्रिड) की सप्लाई प्रभावित होगी। इसके अलावा 17 मई को 220 केवी श्री मुक्तसर साहिब पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जरूरी प्री-पेडी मेंटेनैंस के कारण शटडाउन रहेगी। इस शटडाउन के दौरान इस कार्यालय से संबंधित झबेलवाली यूपी.एस. फीडर की सप्लाई प्रभावित होगी।