Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Jul, 2025 12:35 AM

फरीदकोट इलाके में कल बिजली कट लगने की सूचना है।
फरीदकोट : फरीदकोट इलाके में कल बिजली कट लगने की सूचना है। अतिरिक्त अधीक्षक अभियंता हरिंदर सिंह चहल पी.एस.पी.सी.एल. वितरण डिवीजन फरीदकोट ने जानकारी दी है कि गुरुवार 10 जुलाई को सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक 66 केवी सबस्टेशन से चलने वाले 11 केवी फीडर जैसे 11 केवी नथलवाला एपी, 11 केवी घोनीवाला यूपीएस, 11 केवी पक्खीखुर्द एपी, 11 केवी झुडीवाला यूपीएस, 11 केवी रुकनबेगू एपी, 11 केवी महंतांवाला एपी, 11 केवी बेगूवाला एपी और 11 केवी दल्लेवाला एपी जैसे फीडरों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।