Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Mar, 2025 05:15 PM

पंजाब के नूरपुरबेदी में बिजली कट लगने की सूचना है।
नूरपुरबेदी : पंजाब के नूरपुरबेदी में बिजली कट लगने की सूचना है। इस बारे जानकारी देते अतिरिक्त सहायक इंजीनियर पंजाब राज्य पावरकॉम लिमिटेड सब ऑफिस तख्तगढ़ इंजी. कुलविन्द्र सिंह झज्ज ने बताया कि 66 के.वी. बजरूड़ सब-स्टेशन के अंतर्गत पड़ते सरां व झांडियां फीडरों से जुड़ी बिजली लाइनों की जरूरी मुरम्मत किए जाने के चलते सरां फीडर के अंतर्गत पड़ते बजरूड़, सरां, भाओवाल, छज्जा व चौता आदि गांवों तथा नंगल के मंड क्षेत्र, जबकि झांडियां फीडर के अंतर्गत पड़ते ब्राह्मण माजरा, धमाना, गोलूमाजरा, जटवाहड़, बालेवाल आदि गांवों की बिजली सप्लाई 8 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक बंद रखी जाएगी।
इसी तरह शहर बरनाला में भी 8 मार्च शनिवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बिजली बंद रहेगी। एस.डी.ओ. सब-अर्बन बरनाला इंजीनियर प्रदीप शर्मा, जे.ई. लवप्रीत सिंह और जे.ई. जगतार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 66 के.वी. बरनाला ग्रिड पर आवश्यक रखरखाव कार्य के कारण टी-1, टी-2 और टी-3 ट्रांसफार्मर बंद किए जाएंगे।
इसमें 11 के.वी. कचहरी रोड शहरी फीडर, लखी कॉलोनी शहरी फीडर, बाजाखाना रोड फीडर, हॉटलाइन (कोर्ट) फीडर, फरवाही रोड कैटेगरी-1 फीडर और सुरजीतपुरा ए.पी. फीडर प्रभावित रहेंगे।
इस कारण कचहरी चौक, कोर्ट रोड, बाबा दीप सिंह नगर, गुरु तेग बहादुर नगर, ओम सिटी, संत नगर, लखी कॉलोनी, शहीद भगत सिंह नगर, नानकसर नगर, धनौला रोड, फरवाही रोड, बाईपास रोड, गुरसेवक नगर, सोहल पत्ती, तर्कशील चौक और पत्ती रोड सहित कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।