Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Jul, 2025 05:14 PM

होशियारपुर के अधीन आते इलाका टांडा उड़मुड़ में बिजली कट लगने की सूचना है।
टांडा उड़मुड़ (पंडित) : होशियारपुर जिले के अंतर्गत आने वाले टांडा उड़मुड़ क्षेत्र के निवासियों को 12 जुलाई को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए सब-डिवीजन कंधाला जट्टां के सहायक अभियंता इंजीनियर जसवंत सिंह ने बताया कि आवश्यक मरम्मत और तकनीकी कार्यों के चलते 66 केवी सब-स्टेशन कंधाला जट्टां से चलने वाली सभी मोटरों और घरेलू फीडरों की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।
इंजी. जसवंत सिंह ने बताया कि यह बिजली कट शनिवार, 12 जुलाई को सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक रहेगा। इस दौरान पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। बिजली विभाग ने आश्वासन दिया है कि निर्धारित समय के भीतर सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे और समय पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।