Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Jan, 2025 07:39 PM
टांडा क्षेत्र में कल बिजली कट लगने की सूचना है। पंजाब स्टेट पावरकॉम के अधीन सबडिवीजन मियानी में आवश्यक मुरम्मत के कारण 18 जनवरी को गांव की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
टांडा उड़मुड़ (मोमी): टांडा क्षेत्र में कल बिजली कट लगने की सूचना है। पंजाब स्टेट पावरकॉम के अधीन सबडिवीजन मियानी में आवश्यक मुरम्मत के कारण 18 जनवरी को गांव की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस संबंध में सबडिवीजन मियानी के अतिरिक्त एस.डी.ओ. हनी कुमार ने बताया कि आवश्यक मुरम्मत के चलते 11 के.वी मियानी फीडर से चलने वाली मियानी गांव की बिजली सप्लाई सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।