Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Feb, 2025 08:48 PM

नेशनल हाईवे पर स्थित जालंधर-लुधियाना जी.टी. रोड पर सतलुज दरिया पर बने पुल के ऊपर आज दो वाहनों के बीच हुई टक्कर के बाद नेशनल हाईवे के ऊपर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया जिसके बाद करीब 2 घंटे तक नेशनल हाईवे के ऊपर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
लुधियाना (अनिल) : नेशनल हाईवे पर स्थित जालंधर-लुधियाना जी.टी. रोड पर सतलुज दरिया पर बने पुल के ऊपर आज दो वाहनों के बीच हुई टक्कर के बाद नेशनल हाईवे के ऊपर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया जिसके बाद करीब 2 घंटे तक नेशनल हाईवे के ऊपर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
मामले बारे जानकारी देते हुए टोल प्लाजा के मैनेजर दीपेंद्र सिंह ने बताया कि आज दोपहर को जालंधर लुधियाना नेशनल हाईवे के ऊपर सतलुज दरिया पर दो कारों के बीच टक्कर हो गई जिसके बाद दोनों वाहन चालक पुल के ऊपर अपने वाहन खड़े करके आपस में बहस बाजी करने लग गए और पुलिस का इंतजार करने लगे इसके बाद देखते ही देखते नेशनल हाईवे के ऊपर वाहनों का भारी जाम लग गया। उन्होंने बताया इसके बाद उन्होंने उक्त एक्सीडेंट की सूचना संबंधित पुलिस अधिकारियों को दी गई सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सतलुज दरिया के ऊपर हादसा ग्रस्त वाहनों को पुल से हटाया गया जिसके बाद नेशनल हाईवे पर लगे जाम को हटाया गया। उक्त हादसे के बाद टोल प्लाजा के ऊपर करीब 2 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई जिसके कारण टोल प्लाजा की सभी लाइन बुरी तरह से जाम हो गई। वाहन चालक से टोल की वसूली नहीं की गई इसके बाद टोल प्लाजा पर लगे जाम को खुलवाया गया।