Edited By Kamini,Updated: 13 Aug, 2025 06:51 PM

थाना दीनानगर के अंतर्गत आने वाले इलाकों में चोरी और लूटपाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : थाना दीनानगर के अंतर्गत आने वाले इलाकों में चोरी और लूटपाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिससे लोगों में चोरों का खौफ देखने को मिल रहा है। इसका एक उदाहरण निकटवर्ती गांव झड़ौली में ओट सेंटर के अंदर से ब्यूप्रेनॉर्फिन ब्रांड की गोलियों की चोरी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए फार्मेसी अधिकारी पवन कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह ओट सेंटर, झड़ौली के में ड्यूटी पर हैं। हर दिन की तरह दोपहर करीब 2 बजे उन्होंने सेंटर बंद कर दिया और ताला लगाकर घर चले गए। अगले दिन सुबह 8 बजे जब वे ड्यूटी पर आए तो देखा कि दरवाजे का हैंडल टूटा हुआ था और अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने अलमारी से ब्यूप्रेनॉर्फिन की 4081 गोलियां चुरा लीं। इस संबंध में दीनानगर पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दीनानगर के थाना प्रमुख साहिल पठानिया को बार-बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। उधर, इलाका निवासियों ने पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि दीनानगर इलाके में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस गश्त तेज की जाए ताकि लोगों में चोरों के बढ़ते आतंक से कुछ हद तक निजात मिल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here