Edited By Kamini,Updated: 10 Feb, 2025 03:01 PM
12वीं तक शिक्षा प्राप्त कर ली थी और अब एक पैलेस में काम कर रहा था।
जालंधर : शहर में मां-बाप के इकलौते बेटे की मौत होने की खबर मिली है। लेदर कांप्लेक्स के पास सर्जिकल कांप्लेक्स में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के माता-पिता रात्रि में किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। जब वे घर लौटे तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था और युवक का पिता गेट फांदकर अंदर घुस आया था। मृतक की पहचान हरीश के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि, आत्महत्या करने से पहले युवक द्वारा लिखा सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें युवक ने लिखा, " Hello... मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं, मम्मी I am sorry...मनीशा को सजा जरूर देना। पुलिस ने इस सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है। इस नोट में एक लड़की का नाम भी लिया हुआ है और इससे उसने लड़की का नंबर भी लिखा था। जवान बेटे की मौत पर माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक हरीश के पिता, जो मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं, ने कहा कि यदि उनके बेटे ने उन्हें लड़की के बारे में बताया होता तो वह स्वयं जाकर उससे बात करते। कम से कम बेटा तो बच जाता। इसी बीच, पुलिस अधिकारी जुगल ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उक्त युवक ने 12वीं तक शिक्षा प्राप्त कर ली थी और अब एक पैलेस में काम कर रहा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here