Edited By Vatika,Updated: 04 Sep, 2024 04:44 PM
1 साल पहले परिवार ने बड़ी खुशी से अपनी बेटी को कनाडा भेजा था,
पंजाब डेस्कः 1 साल पहले परिवार ने बड़ी खुशी से अपनी बेटी को कनाडा भेजा था, लेकिन उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी बेटी का शव ही कनाडा से वापस आएगा। कनाडा में एक भयानक हादसे में पंजाब की 1 लड़की की दर्दनाक मौत हो गई। हाल ही में उसका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा, जिसे देखकर परिवार फूट-फूट कर रो पड़ा।
मृतक कोमल गुरदासपुर के गांव सुखा चिड़ा की रहने वाली थी। परिवार ने उज्ज्वल भविष्य के लिए पिछले साल 1 सितंबर को कनाडा भेजा था। वहां हुए दर्दनाक हादसे में कोमल समेत 3 छात्राओं की मौत हो गई। पिछले साल जब परिवार कोमल को कनाडा भेज तो उनकी खुशी का ठिकना नहीं था। उस समय की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें कोमल को बड़ी खुशी के साथ कनाडा भेज रहे थे।