लगातार बारिश से नहर का जलस्तर बढ़ा, मिट्टी की बोरियों से रोका रिसाव, दहशत में किसान

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Sep, 2025 11:40 PM

the water level of the canal increased due to continuous rain leakage was stopp

लगातार हो रही बारिश के कारण सरहिंद नहर का जलस्तर बढ़ गया और अबुलखुराना व चन्नू गांवों के पास एक मोघे पर पानी ओवरफ्लो हो गया, जिससे किसानों में दहशत फैल गई।

मलोट (जुनेजा) : लगातार हो रही बारिश के कारण सरहिंद नहर का जलस्तर बढ़ गया और अबुलखुराना व चन्नू गांवों के पास एक मोघे पर पानी ओवरफ्लो हो गया, जिससे किसानों में दहशत फैल गई। जिसके बाद आस पास गांवों से किसान बड़ी संख्या में पहुंचे और नहर के रिसाव के आसपास मिट्टी की बोरियां लगाईं। एक ओर जहां किसानों का कहना है कि अगर वे समय रहते स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नहीं पहुँचते, तो फसलों को भारी नुकसान हो सकता था, वहीं पानी से गांव माहुआना की आबादी को भी नुकसान हो सकता था।

वहीं दूसरी ओर, इस मामले पर नहर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पंजाब में बाढ़ की स्थिति से लोग डरे हुए हैं, ऐसी कोई बात नहीं है और खतरे से ज़्यादा दहशत है। इस संबंध में गांव अबुलखुराना के पूर्व सरपंच जसकरण सिंह ने बताया कि लगातार बारिश के कारण सरहिंद नहर में पानी ओवरफ्लो हो रहा है। कल दोपहर 3:45 बजे उन्हें किसी ने बताया कि गांव चन्नू की सीमा के पास मोघा नंबर 363140 पर बनी डिग्गी में पानी ओवरफ्लो हो रहा है।

उन्होंने बताया कि नहरों में पानी अधिक होने के कारण किसान पहले ही डर के साये में जी रहे हैं। यह मोघा, गांव अबुलखुराना और माहुआना के क्षेत्र को भी कवर करती है। जिसके चलते उन्होंने संबंधित गांवों के कुछ लोगों को सूचित किया और गुरुद्वारे में मुनादी करवाई। जिसके बाद इन गांवों के लोग अपने कही,बठल और बोरियों सहित अपना सामान लेकर पहुंच गए। उन्होंने ढाई सौ बोरियों में मिट्टी भरकर मोघे की डिग्गी के चारों ओर लगा दी।

इस संबंध में नहरी विभाग को भी सूचित किया गया, लेकिन बेलदार और जेई को पहुंचने में देरी हो गई। लेकिन गांवों से पहुंचे किसानों ने एक बार तो बचाव कर लिया और अस्थायी व्यवस्था कर दी। इन गांवों के किसानों के अनुरोध पर नहरी विभाग ने सरहिंद फीडर में पानी कम कर दिया। जिससे उनका खतरा टल गया। इस मौके पर मनप्रीत सिंह माहुआना, मैंबर पंचायत राज बहादुर सिंह, इकबाल सिंह सहित किसानों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश और नहर में पानी का स्तर अधिक होने के कारण नहर के किनारों से पानी बाहर आ जाता है।

जिससे कभी भी मिट्टी खुर रही कहीं से भी नहर टूट सकती है। जिससे नहर के साथ लगते गांवों के किसानों में खतरा बना हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर विभाग ने स्थिति पर नजर नहीं रखी तो नहर कहीं न कहीं अवश्य टूटेगी। उधर, सरहिंद फीडर के संबंधित क्षेत्र के जेई अमरिंदर सिंह बराड़ का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं थी। पानी ओवरफ्लो होने के कारण किसानों ने अनाउंसमेंट कर दी जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!