Edited By Urmila,Updated: 14 Jan, 2025 12:44 PM
मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश गांव जौलीआं के पास एक डिलीवरी बॉय से 10 हजार रुपए और मोबाइल फोन छीन कर ले गए।
भवानीगढ़ (विकास मित्तल): मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश गांव जौलीआं के पास एक डिलीवरी बॉय से 10 हजार रुपए और मोबाइल फोन छीन कर ले गए। इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
घटना को लेकर सुमित निवासी हरिपुरा बस्ती संगरूर ने स्थानीय पुलिस को बताया कि वह ऑनलाइन ऑर्डर चीजों की डिलीवरी करता है और सोमवार दोपहर जब वह भवानीगढ़ के गांव बखतड़ा को जा रहा था तो जौलीआं के डेयरी फार्म के पास पीछे से मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात लोगों ने उसे घेर कर किट से 10 हजार रुपए निकाल लिए और उसका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच के दौरान एक आरोपी प्रितपाल सिंह निवासी रामपुरा को गिरफ्तार किया जबकि मामले में हरजिंदर सिंह निवासी तुंगा को नामजद करते हुए अगली कार्रवाई शुरू कर दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here