Maa Chintpurni दर्शन करने आए नवविवाहित जोड़े का हंगामा, किन्नर के एक Kiss ने मचा दिया तहलका..

Edited By Vatika,Updated: 19 May, 2023 08:33 AM

the newly married couple who came to see maa chintpurni

मामला इतना बिगड़ गया कि बीच बाजार में तीनों में जमकर हाथापाई हुई।

पंजाब डेस्क: धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में गुरुवार दोपहर 2 बजे के करीब नवविवाहित जोड़ा मंदिर से दर्शन करके वापस जा रहा था तो एक किन्नर ने महिला के पति को बीच बाजार में चूम लिया जिस पर पत्नी ने उन दोनों की पिटाई कर दी। 

हुआ यूं कि पति ने किन्नर को 100 रुपए बधाई के रूप में दिए। किन्नर ने खुश होकर उसे चूम लिया जिस पर पत्नी ने अपने पति को बीच बाजार में थप्पड़ जड़ दिए। मौके पर तैनात होमगार्ड जवानों ने उसे काफी समझाया लेकिन आग-बबूला हुई पत्नी ने किसी की एक नहीं सुनी और किन्नर को भी थप्पड़ जड़ दिए। मामला इतना बिगड़ गया कि बीच बाजार में तीनों में जमकर हाथापाई हुई। काफी देर दुकानदारों और होमगार्ड जवानों के समझाने के बाद भी महिला नहीं मानी और बीच बाजार में अपने पति से तलाक मांगने पर उतारू हो गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!