Edited By Kalash,Updated: 20 Mar, 2025 11:10 AM

जालंधर नगर निगम के पार्षद हाउस की बैठक वीरवार 20 मार्च को बाद दोपहर 3 बजे रेडक्रॉस भवन में होने जा रही है।
जालंधर (खुराना): जालंधर नगर निगम के पार्षद हाउस की बैठक वीरवार 20 मार्च को बाद दोपहर 3 बजे रेडक्रॉस भवन में होने जा रही है। इस बैठक की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मेयर वनीत धीर इसकी अध्यक्षता करेंगे, जिसमें नगर निगम कमिश्नर और बड़े अधिकारी मौजूद रहकर पार्षदों के सवालों के जवाब देंगे।
इस बैठक में निगम का अगले साल का वार्षिक बजट भी पास किया जाएगा। सत्तापक्ष यानी आम आदमी पार्टी ने जहां अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के पार्षद भी हंगामा करने के लिए तैयार हैं। माना जा रहा है कि यह बैठक काफी हंगामेदार हो सकती है।
यह बैठक 27 महीने के लंबे अंतराल के बाद हो रही है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने पिछले नगर निगम चुनाव में बहुमत हासिल नहीं किया था, लेकिन जोड़तोड़ के जरिए बहुमत जुटा लिया गया। इसके बावजूद विपक्ष की मजबूत उपस्थिति इस बैठक में चुनौती पेश कर सकती है। विपक्षी पार्षद शहर की सफाई व्यवस्था और सीवेज सिस्टम जैसे बड़े मुद्दों को उठा सकते हैं, जो लंबे समय से चर्चा में हैं। सफाई व्यवस्था को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें हैं, जबकि सीवरेज सिस्टम की खराब हालत भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के कई पार्षद भी निगम की कार्यप्रणाली से नाखुश हैं। ऐसे में विपक्ष निगम की खराब परफॉर्मेंस को बड़ा मुद्दा बना सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि मेयर वनीत धीर बतौर मेयर बैठक में इस हंगामे को कैसे संभालते हैं। गौरतलब है कि बैठक के एजैंडे में विकास कार्यों से जुड़े करोड़ों रुपए के प्रस्ताव भी शामिल हैं, जिन पर सवाल उठ सकते हैं। शहरवासियों की नजर भी इस बात पर रहेगी कि यह बैठक कितनी सफल रहती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here