जालंधर निगम में बगावत, 15 मई को लेकर कर्मचारियों ने कर दिया बड़ा ऐलान

Edited By Urmila,Updated: 14 May, 2025 11:46 AM

revolt in municipal corporation jalandhar

जालंधर नगर निगम में यूनियनों का चंदन ग्रेवाल गुट दो सुपरवाइजर्स को सैनेटरी इंस्पैक्टर का अतिरिक्त चार्ज दिए जाने से भड़क गया है।

जालंधर (खुराना): जालंधर नगर निगम में यूनियनों का चंदन ग्रेवाल गुट दो सुपरवाइजर्स को सैनेटरी इंस्पैक्टर का अतिरिक्त चार्ज दिए जाने से भड़क गया है। पंजाब सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल के नेतृत्व वाली यूनियनों ने इस फैसले के विरोध में वीरवार से शहर में हड़ताल की घोषणा की है। इसके चलते सफाई, कूडे की लिफ्टिंग और सीवरेज से संबंधित कोई काम नहीं होगा।

गौरतलब है कि कुछ हफ्ते पहले निगम प्रशासन ने यूनियनों की मांग पर 16 सफाई सेवकों को सेनेटरी सुपरवाइजर के पद पर प्रमोशन के आदेश जारी किए थे, लेकिन सरकार से इसकी औपचारिक मंजूरी अभी तक नहीं मिली है। इस बीच, दो सुपरवाइजर्स को सेनेटरी इंस्पेक्टर का अतिरिक्त चार्ज दे दिया गया, जिससे चंदन ग्रेवाल समर्थित यूनियन गुट में रोष फैल गया। मंगलवार को यूनियन प्रतिनिधियों ने मॉडल टाउन कैंप ऑफिस में मेयर और कमिश्नर के साथ बैठक की, लेकिन कोई सहमति नहीं बन सकी। यूनियन नेता सन्नी सहोता ने बताया कि निगम प्रशासन उनकी जायज मांगों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है, जिसके चलते यूनियनों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। सन्नी सहोता ने ऐलान किया कि बुधवार को संयुक्त बैठक के बाद वीरवार से हड़ताल शुरू होगी।

यूनियनों की प्रमुख मांग है कि त्यौहारों और छुट्टियों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों, सीवरमैन और ड्राइवरों को अमृतसर निगम की तरह 13वें वेतन के रूप में अतिरिक्त भुगतान किया जाए। इस संबंधी मंत्री द्वारा कमिश्नर को कहा भी जा चुका है पर फिर भी टालमटोल की जा रही है ।

municipal corpration jalandhar

अन्य मांगों में शामिल है कि वर्कशॉप में 15-20 साल से कार्यरत जेसीबी ऑपरेटरों को पक्का किया जाए, 15-20 साल से ड्राइवर के रूप में काम कर रहे सफाई सेवकों, सेवादारों, और सीवरमैन को वरिष्ठता के आधार पर पक्का ड्राइवर बनाया जाए, सफाई कर्मचारी, सीवरमैन, माली, बेलदार, और चौकीदार के खाली पदों को जल्द भरा जाए, सी.एल.सी. के माध्यम से कोई भर्ती न की जाए, 10-15 साल से आऊटसोर्स पर कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फायरमैन, ड्राइवर, फिटर और कुली को पक्का किया जाए ।

सफाई मजदूर फेडरेशन पंजाब के जनरल सैक्रेटरी सन्नी सहोता ने कहा कि निगम प्रशासन बार-बार मांगों को अनसुना कर रहा है। बैठक में कमिश्नर का रवैया सकारात्मक नहीं था, जिसके चलते यूनियनों ने हड़ताल का फैसला लिया। इस हड़ताल से शहर की सफाई व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ सकता है। यूनियन नेताओं में पवन बाबा, पवन अग्निहोत्री, सोमनाथ मेहतपुरी, प्रेम पाल डुमेली, अशोक भील, सन्नी सेठी, गौरव गिल, अनिल सभरवाल, छोटा राजू, हरजीत बोबी, राजिंदर सभ्रवाल, सिकंदर खोसला, राजू खोसला, विक्की सहोता, राजिंदर सहोता, बब्लू सोंधी, राजू अंजान, नरेश लल्ला, प्रदीप घई, गोपाल खोसला, प्रदीप सर्बटे, विनोद सहोता, शाम लाल गिल, और अमर कल्याण शामिल रहे ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!