बसंत पंचमी की धूम, कहीं पतंगबाजी तो कहीं युवाओं ने डाला भांगड़ा

Edited By Suraj Thakur,Updated: 10 Feb, 2019 02:49 PM

the festival of basant panchami is being celebrated in punjab

बसंत पंचमी का त्यौहार पूरे पंजाब में धूमधाम से मनाया जा रहा है। वसंत पंचमी वाले दिन, पंजाबी गानों की मधुर धूनों पर युवओं ने जहां भांगड़ा डाल कर खूब लुत्फ उठाया....

बसंत पंचमी का त्यौहार पूरे पंजाब में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पर्व को मनाने के लिए सूबे के विभिन्न हिस्सों में लोग सुबह ही घरों की छतों पर आ गए। खासकर युवाओं ने नाच गाने के लिए छत पर ही संगीत का इंतजाम कर रखा था। वसंत पंचमी वाले दिन, पंजाबी गानों की मधुर धूनों पर युवओं ने जहां भांगड़ा डाल कर खूब लुत्फ उठाया, वहीं जमकर पतंगबाजी भी की। जालंधर, बठिंडा और अमृतसर सहित कई शहरों में आसमान का नजारा देखते ही बनता था। आसमान सुबह से ही रंग बिरंगी पतंगों के साथ सराबोर हो उठा।PunjabKesari,basant panchmi image,vasant panchmi image,happy basant panchmi image,basant panchami photo,basant panchmi pic,बसंत पंचमी फोटो,बसंत पंचमी इमेज,वसंत पंचमी फोटो,वसंत पंचमी इमेज,हैप्पी बसंत पंचमी

वसंत पंचमी का महत्व

बसंत पंचमी का त्‍योहार पूरे उत्तर भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। हिंदू मान्यता के मुताबिक बसंत पंचमी के दिन व‍िद्या की देवी सरस्‍वती का जन्‍म हुआ था। इसलिए आज के दिन सरस्वती की पूजा की जाती है। किसानों के लिए यह त्यौहार बहुत ही अहमियत रखता है। इस पर्व पर सरसों के खेत लहलहा उठते हैं। चना, जौ, ज्‍वार और गेहूं की फसलों में निखार आने लगता है। दरअसल इसी दिन बसंत ऋतु का प्रारंभ होता है। इस दौरान मौसम सुहाना हो जाता है और पेड़-पौधों में नए जीवन का संचार होने लगता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!