Edited By Kamini,Updated: 26 Mar, 2022 06:09 PM

आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा अधिकारियों की ट्रांसफर करने की मुहिम का आगाज कर दिया गया है जिसकी शुरुआत पुलिस........
लुधियाना (हितेश) : आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा अधिकारियों की ट्रांसफर करने की मुहिम का आगाज कर दिया गया है जिसकी शुरुआत पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से की गई है। इसके बाद से चर्चा तेज हो गई है कि आने वाले दिनों में पुलिस के साथ बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों का भी ट्रांसफर होने जा रहा है। इसका असर विभागीय कामकाज पर देखने को मिल रहा है जिसके तहत अधिकारी सिर्फ आम आदमी पार्टी के विधायकों की मीटिंग या फील्ड विजिट के दौरान ही नजर आ रहे हैं जबकि बाकी फैसले लेने के मामले में अधिकारियों द्वारा ट्रांसफर की तस्वीर साफ होने की बात कही जा रही है। हालांकि इससे पहले अधिकारियों द्वारा ट्रांसफर से बचने या मनचाही पोस्टिंग लेने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों के पास चक्कर लगाए जा रहे हैं।
पुराने रिकार्ड के आधार पर होगा फैसला
आम तौर पर नई सरकार बनने के तुरंत बाद नीचे से ऊपर तक के अधिकारियों की ट्रांसफर के ऑर्डर जारी हो जाते हैं लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार में माहौल कुछ अलग है जिसके पहले ट्रांसफर ऑर्डर मुख्यमंत्री द्वारा शपथ ग्रहण करने के 10 दिन बाद सामने आए हैं जहां तक बाकी अधिकारियों का सवाल है उस संबंधी फैसला लेने से पहले करप्शन से जुड़ा पुराना रिकार्ड चेक किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here