Edited By VANSH Sharma,Updated: 22 Aug, 2025 06:46 PM

लोगों को सरकारी काम करवाने के लिए बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
बमियाल (हरजिंदर सिंह गोराया): सरहदी क्षेत्र बमियाल कस्बे की बात करें तो लगभग 5 हज़ार की आबादी वाले बमियाल के अंतर्गत आने वाले करीब 36 गांवों का विकास करने वाला बीडीपीओ दफ़्तर खुद ही विकास को तरस रहा है। पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण दफ़्तर में पानी भरा हुआ है। मजबूरी में विभाग के अधिकारियों को अपना दफ़्तर बमियाल स्थित आईटीआई कॉलेज में शिफ्ट करना पड़ा।
यह स्थिति इसलिए बनी क्योंकि कुछ दिन पहले आई बाढ़ का पानी बमियाल ब्लॉक दफ़्तर के अंदर घुस गया था। अब सात दिन बीत जाने के बाद भी पानी अभी तक जमा है, जिसकी वजह से दफ़्तरों के अंदर जाना मुश्किल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बमियाल ब्लॉक दफ़्तर के अंदर सीडीपीओ विभाग का दफ़्तर भी है। लेकिन तस्वीरें साफ दिखा रही हैं कि 36 गांवों का विकास करने वाला यह बीडीपीओ दफ़्तर इस समय खुद ही सुधार की राह देख रहा है।
दफ़्तर के अंदर लगभग दो फ़ुट तक पानी भरा है। जिसकी वजह से न कोई अधिकारी और न ही कोई सरपंच-पंच ब्लॉक दफ़्तर में जा पा रहा है। कुछ दिन पहले मजबूरी में विभाग के अधिकारियों को अपना सामान लेकर बमियाल के आईटीआई कॉलेज में शिफ्ट होना पड़ा। फिलहाल विभाग वहीं से अपना कामकाज चला रहा है। इलाके के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इमारत की मरम्मत करके इसे फिर से चालू किया जाए, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here