Edited By Vatika,Updated: 25 Aug, 2023 01:56 PM

बेटे को धमकियां देते थे कि जो होता है कर लो हमारा कौई कुछ नही बिगाड़ सकता।
हरचोवाल,गुरदासपुर(विनोद):अपनी बहन के किसी नौजवान के साथ भाग जाने तथा पुलिस चौंकी इंचार्ज द्वारा इस संबंधी किसी तरह की कारवाई न करने सहित लोगों के उलाहनों से तंग परेशान हो नौजवान ने जहरीली दवाई खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की। आत्महत्या करने से पहले मृतक ने वीडियो बना कर अपनी मौत के लिए पुलिस चौंकी इंचार्ज सहित उसकी बहन को भाग ले जाने वाले आरोपी तथा एक आढ़ती के विरूद्व जांच के लिए टीम गठित की है।

जानकारी के अनुसार कस्बा हरचोवाल के नजदीकी गांव कीड़ी अफगाना की विधवा महिला रंजीत कौर ने प्रैस को जानकारी देते हुए बताया कुछ दिन पहले उनकी बेटी को एक जे.सी.बी.ड्र्राईवर विक्रमजीत सिंह भगा कर ले गया था। उसने बताया कि इस संबंधी मेरे बेटे जसविन्द्र सिंह ने अपनी बहन को बरामद करने तथा आरोपी के विरूद्व कारवाई करने तथा उसकी बहन को भगाने में मदद करने वाले एक आढ़ती परिवार द्वारा सहयोग करने वाले आरोपियों के विरूद्व कारवाई करने के लिए पुलिस के पास चक्कर लगाए,पंरतु हरचोवाल पुलिस चौंकी इंचार्ज ने मृत्क की एक बात नही सुनी तथा उल्टा अपमानिक करना शुरू कर दिया। महिला ने बताया कि गांव के लोग भी मेरे बेटे को मजाक कर जलील करने लगे तथा आरोपी खुलेआम घूमते थे और उसके बेटे को धमकियां देते थे कि जो होता है कर लो हमारा कौई कुछ नही बिगाड़ सकता।
महिला ने आरोप लगाया कि उसके बेटे जसविन्द्र सिंह ने उसे कुछ दिन पहले कहा था कि मैं बहुत अपमानिक महसूस कर रहा हूं तथा मैं मर जाना चाहता हूं। मैने उसे रोका भी थी कि एैसा नही करते भगवान जरूर इंसाफ करेगा। पंरतु जसविन्द्र सिंह ने मरने से पहले वीडियो बना कर जहरीली दवाई खाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंधी श्रीहरगोबिंदपुर पुलिस स्टेशन इंचार्ज बलजीत कौर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी विक्रमजीत सिंह के विरूद्व केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है जबकि वीडियों मे जो आरोप लगाए गए है कि विक्रमजीत सिंह जिनके पास नौकरी करता था वह आढ़ती परिवार विक्रमजीत सिंह की मदद करता था तथा हरचोवाल पुलिस चौंकी ईचांर्ज ने समय रहते कारवाई नही संबंधी उच्च अधिकारियों ने एक जांच टीम गठित की है जो मामले की जांच करेगी। यदि कौई आरोपी पाया गया तो उसके विरूद्व भी कारवाई जरूर होगी।