Edited By Vatika,Updated: 21 Apr, 2022 10:52 AM

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के
लुधियाना (विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के साथ साथ पेपर मार्किंग का काम भी युद्धस्तर पर करवाया जा रहा है ताकि समय पर परीक्षा परिणाम जारी किए जा सकें।
इसी शृंखला के अंतर्गत 10वीं और 12वीं कक्षा की अनुपूरक परीक्षाओं के मूल्यांकन के काम को समय पर पूरा करने हेतु बोर्ड द्वारा मूल्यांकन स्टाफ के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिसके अनुसार मूल्यांकन का काम अहम और तिथि बाध्य हैं इसलिए परीक्षक छुट्टी वाले दिन भी यह काम करेंगे।
अगर कोई अध्यापक बीमारी की हालत में ड्यूटी नहीं दे सकता तो कम से कम सी.एम.ओ. स्तर का मैडीकल सर्टीफिकेट उसे पेश करना होगा। नेत्रहीन अध्यापकों की ड्यूटी पेपर मार्किंग में नहीं लगाई जाएगी। अगर मार्किंग एप के संबंध में कोई मुश्किल पेश आती है तो उसकी क्वेरी पोर्टल के माध्यम से अपलोड की जाए ताकि इसका निपटान किया जा सके। इसके अलावा बोर्ड द्वारा कुछ जनरल दिशा निर्देश जारी किए गए है जिसका मूल्यांकन के दौरान अध्यापकों को पालन करना होगा।