Edited By Urmila,Updated: 20 Nov, 2024 01:58 PM
राहगीरों को तेजधार हथियारों की नोक पर डरा धमका कर लूटपाट करने के आरोप में पुलिस ने महिला समेत 4 लोगों को काबू कर लिया है।
लुधियाना (गौतम) : राहगीरों को तेजधार हथियारों की नोक पर डरा धमका कर लूटपाट करने के आरोप में पुलिस ने महिला समेत 4 लोगों को काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से छीने गए मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद किया है । पुलिस ने आरोपियों की पहचान विजय नगर के रहने वाले विशाल कुमार सिन्हा, अभिमन्यु सिंह, सूरज रावत व ममता देवी के रूप में की है।
थाना मोती नगर की पुलिस ने मोहल्ला न्यू विश्वकर्मा नगर के रहने वाले तुसफाक खान के बयान पर मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में वह अपने घर के निकट अपने मोबाइल पर किसी रिश्तेदार से बातचीत कर रहा था। इतनी देर में एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए जिस पर पीछे बैठे युवक ने मोटरसाइकिल से नीचे उतर कर अपने डब में तेजधार हथियार निकाल कर उसे डराते हुए उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और धमकाते हुए फरार हो गए। इस दौरान उसने आरोपियों के मोटरसाइकिल का नंबर नोट कर लिया और पुलिस को दिया। जांच अफसर ने बताया कि मोटरसाइकिल के नंबर से आरोपियों की पहचान कर उन्हें काबू कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here