Edited By Kamini,Updated: 10 Mar, 2025 01:23 PM

मशहूर पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा ने एक और पोस्ट शेयर हैरानीजनक नए खुलासे किए हैं।
पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा ने एक और पोस्ट शेयर हैरानीजनक नए खुलासे किए हैं। गौरतलब है कि, सुनंदा शर्मा से धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने म्यूजिक कंपनी के निर्माता पिंकी धालीवाल को मटौर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि सुनंदा शर्मा द्वारा निर्माता पिंकी धालीवाल पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद महिला आयोग की इस मामले में एंट्री हुई और पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल के आदेश पर FIR दर्ज की गई है।
सुनंदा शर्मा ने पोस्ट शेयर कर बताया कि कैसे उनके साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने लिखा, ''एक मसला अकेले किसी कांट्रैक्ट या पैसों का नहीं है, ये मसला है जिसने मुझे बीमार किया है... हर उस आर्टिस का मसला है, जो एक मिडल क्लास परिवार से सपने लेकर आता है और ऐसे मगरमच्छों के जाल में फंस जाते हैं...ये हमारे से कड़ी मेहनत करवाते थे और हमारी मेहनत के कमाई से अपने घर भरते हैं। हमारे साथ भिखारियों जैसा व्यावहार किया जाता हैं। अगर इन्हें कुछ कहो तो कहते हैं कि इसे रोजी-रोटी मैंने दी है, ये तो चपलों में आई थी।''
सुनंदा ने आगे कहा कि, ''इसने तो मुझे ऐसा बीमार किया कि, मैं कमरे जा कर रोती थी और कई बार खुद को खत्म करने की कोशिश भी की है, फिर भी हंसती हुई लोगों को सामने आती रही। उन्होंने कहा कि, मैं समझदार थी कि अगर मैं रोती हुई लोगों के के सामने आई तो एक मगरमच्छ के जाल से निकल दूसरे मगरमच्छ के जाल में फंस जाउंगी। पता नहीं मेरी जैसी और कितनी बेचारे ऐसो को जाल में फंसे हैं। सभी बाहर आ जाओ... ये दौर हमारा है, ये मेहनत हमारी है और इसकी फल भी हमें ही मिलना चाहिए, एकजुट होने का वक्त है-सरकार हमेशा महिलाओं के साथ है।
वहीं सिंगर सुनंदा शर्मा पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद करती हुई भी नजर आई। सुनंदा ने लिखा, ''धन्यवाद, सीएम साहब को बहुत-बहुत जो उन्होंने मेरी बात सुनी, मेरी बात को तवज्जो दी, अपनी और समाज की मेरी गैल सुनी...वहीं मैं ये भी कहना चाहूंगी कि CM Mann ने सिर्फ मुझ एक लड़की की बात नहीं सुनी... उन्होंने उन तमाम लड़कियों की बात सुनी है। जो कभी अपने हक के लिए नहीं बोल पाईं। इसके साथ ही हमारी पंजाबी मीडिया का धन्यवाद, जिन्होंने इस मामला को उठाया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here