Edited By Urmila,Updated: 18 Feb, 2023 11:02 AM

खुद को साफ छवि का बताने वाली आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गलत तरीके से अर्जित होने वाली सम्पत्ति के हिस्सेदार हैं।
जालंधर: खुद को साफ छवि का बताने वाली आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गलत तरीके से अर्जित होने वाली सम्पत्ति के हिस्सेदार हैं। ये बातें शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहीं। उन्होंने कहा कि बठिंडा ग्रामीण से विधायक अमित रत्न को बचाने की कोशिश की जा रही है व साजिश के तहत प्रकरण को दूसरी ओर मोड़ दिया गया है।
आदमपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बादल ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं की कथनी व करनी में अंतर है क्योंकि पार्टी अब भ्रष्ट विधायकों का साथ दे रही है। उक्त विधायक द्वारा 5 लाख रुपए रिश्वत मांगने संबंधी कई तथ्य उजागर हुए हैं लेकिन सरकार के इशारों पर पूरे मामले को दबा दिया गया। बादल ने कहा कि अमित रत्न के भ्रष्ट कार्यों का पर्दाफाश काफी समय पहले हो गया था, जब वह अकाली दल के सदस्य थे। उन्होंने कहा कि अमित रत्न के खिलाफ जानकारी मिलने पर उन्होंने सिकन्दर सिंह मूलका की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था व इस दौरान रत्न के खिलाफ लगाए गए आरोप साबित हो रहे थे। बादल ने कहा कि इसी के चलते उन्होंने रत्न को तुरन्त प्रभाव से अकाली दल से निष्कासित कर दिया था।
पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि 2022 के चुनावों में आम आदमी पार्टी ने रत्न को अपना उम्मीदवार चुनते हुए टिकट दे दिया व अब विधायक भ्रष्टाचार के आरोपों में साफ तौर पर घिर चुके हैं। विधायक की तुरन्त प्रभाव से गिरफ्तारी की मांग करते हुए बादल ने कहा कि रत्न की अन्य धोखाधड़ी वाली गतिविधियों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रत्न ने ग्राम पंचायतों सहित अन्य लोगों से भी रिश्वत ली है। सुखबीर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने मंत्री पर कार्रवाई कर खुद को सच्चा दिखाने की कोशिश की थी, अब पार्टी के वरिष्ठ नेता भ्रष्टाचारियों का साथ खुले तौर पर दे रहे हैं। विधायक द्वारा रिश्वत प्रकरण का पार्टी को आने वाले समय में खमियाजा भुगतना पड़ेगा।
इस दौरान सुखबीर ने आदमपुर के प्राचीन शिव मंदिर व श्री ठाकुर द्वारा मंदिर में शीश निवाया। शिअद के हलका इंचार्ज व पूर्व विधायक पवन टीनू के साथ उन्होंने विभिन्न नेताओं के निवास पर मीटिंगों को संबोधित किया। इलाका निवासियों ने उन्हें पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here