Edited By Kamini,Updated: 25 Mar, 2025 07:51 PM

कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ से मारपीट का मामला अभी शान्त ही नहीं हुआ कि एक और विवाद शुरू हो गया है।
पंजाब डेस्क : कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ से मारपीट का मामला अभी शान्त ही नहीं हुआ कि एक और विवाद शुरू हो गया है। आपको बता दें कि कर्नल बाठ की पत्नी जसविंदर कौर पर मृतक व्यापारी की पत्नी आरती जौहल ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी मामले को लेकर बठिंडा व्यापार मंडल ने मोर्चा भी खोल दिया है। व्यापार मंडल ने जसविंदर कौर बाठ को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने गलत बयानबाजी देना बंद नहीं किया तो उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
आरती जौहल व्यापारी हरजिंदर जौहल की पत्नी है, जिसकी 2 साल पहले हत्या कर दी गई थी। आरती जौहल का कहना है कि उनके पति की मौत के बाद जसविंदर कौर बाठ ने उसके परिवार के साथ धोखाधड़ी की है। आपको बता दें बठिंडा के मशहूर अमृतसरी कुलचा शॉप के मालिक व माल रोड मार्केट एसोसिएशन के प्रधान हरजिंदर मेला की 28 अक्तूबर 2023 को हत्या कर दी। बाइक सवार अज्ञात हमलावरो ने फायरिंग करके हरजिंदर को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद परिवार ने शव को सड़क पर धरना प्रदर्शन करते हुए इंसाफ की मांग की थी। वहीं जसविंदर कौर ने बाठ ने धोखे से राजीनामा करवाकर केस को रफादफा करवा दिया था। आरती जौहल ने आगे कहा कि जिस समय उन पर दुखों का पहाड़ टूटा था उनके पति की गैंगस्टरों द्वारा हत्या की गई थी उस समय उनके बच्चे नाबालिग थे और उन्हें कोई होश नहीं था। वहीं जसविंदर बाठ ने उनकी इच्छी के बिना पुलिस के साथ मिलकर राजीनाम करवा दिया था।
इस मामले में जसविंदर बाठ का कहना है उन्होंने 20 लाख रुपए व्यापारी के परिवार को मुयावजा दिलवाया था। मृतक हरजिंदर जौहल उनका भाई थे, इसलिए उन्होंने 20 लाख रुपए में समझौत करवाया। बता दें कि जसविंदर कौर बाठ खुद को मृतक हरजिंदर जौहल की मुंह बोली बहना बताती थी। बठिंडा का व्यापार मंडल जसविंदर कौर बाठ पर भड़का हुआ है। बठिंडा के व्यापारी मंडल का कहना है कि व्यापारी हरजिंरदर मेला के साथ धोखाधड़ी हुई है। उनके परिवार को बनता मुआवजा सरकार ने दिया है। जसविंदर बाठ ने उनके परिवार के लिए कुछ भी नहीं किया है। वहीं व्यापार मंडल ने चेतावनी भी दी है कि अगर जसविंदर कौर बाठ बाज नहीं आई तो यहां बठिंडा मे उसके खिलाफ पक्का मोर्चा लगाया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here