Edited By Vatika,Updated: 24 Nov, 2023 10:08 AM

पिछले दिनों जिला पुलिस ऐसे ही एक बड़े स्पा सेंटर पर बड़ा एक्शन लिया था, जिसके बाद कुछ स्थिति नियंत्रण में आ गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से कुछ लोगों ने यह धंधा शुरू कर दिया है।
जालंधर: महानगर में वैसे तो कई स्पा सेंटर हैं, जहां पर मसाज का काम चलता है, लेकिन इन सैंटरों की आड़ में कुछ लोगों द्वारा गंदा धंधा चलाया जा रहा है, जिसके कारण महानगर में माहौल खराब हो रहा है। पिछले दिनों जिला पुलिस ऐसे ही एक बड़े स्पा सेंटर पर बड़ा एक्शन लिया था, जिसके बाद कुछ स्थिति नियंत्रण में आ गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से कुछ लोगों ने यह धंधा शुरू कर दिया है।
जालंधर सहित पंजाब के कई इलाकों में स्पा सेंटर
खबर यह भी आ रही है कि इस स्पा सैंटर के मालिक का पंजाब भर में काफी नाम है क्योंकि इसने जालंधर सहित पंजाब के कई इलाकों में स्पा सेंटर खोल रखे हैं। खबर के अनुसार जालंधर में इसके 2 स्पा सेंटर हैं, जहां पर युवतियों से गंदा धंधा करवाया जाता है। इसके अलावा इस सैंटर मालिक के दिल्ली में भी स्पा सैंटर बताए जा रहे हैं।
दिल्ली से भी मंगवाई जाती हैं लड़कियां
जानकारी मिली है कि इस स्पा सैंटर में जहां स्थानीय लड़कियों से गंदा धंधा करवाया जाता है, वहीं दिल्ली से भी लड़कियों को यहां लाकर उनसे गंदा काम करवाया जाता है और ग्राहकों से मोटी रकम वसूल की जाती है। इसका यह धंधा पिछले कई सालों से चल रहा है, लेकिन हैरानी की बात है कि पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। यह शख्य युवतियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे यह काम करवाता है। रिसैप्शन पर 1500 से 2000 रुपए लिए जाते हैं, जबकि बाकी की फीस अंदर कैबिन में 'सेवाओं' के अनुसार वसूल की जाती है।
गढ़ा रोड का विवादित स्पा सेंटर फिर हुआ एक्टिव
उधर यह खबर भी मिली है कि गढ़ा रोड पर एक विवादित स्पा सेंटर, जो पिछले दिनों सुर्खियों में आया था, वहां फिर से काम शुरू हो गया है। इस स्पा सेंटर पर पुलिस ने रेड की थी तथा सैंटर मालिक और प्रबंधक पर मामला दर्ज किया था। पुलिस से छूटते ही मालिक और प्रबंधक ने फिर वही काम शुरू कर दिया है। पता चला है कि सेंटर मालिक शहर में फिर से सक्रियता बढ़ा रहा है।
N अक्षर वाला शख्स कर रहा धंधा
जालंधर के गुरु नानक मिशन चौक में स्थित एक स्पा सेंटर इन दिनों चर्चा में है, जहां पर गंदा धंधा पूरे जोर-शोर से चल रहा है। पता चला है कि 'एन' अक्षर वाले शख्स की तरफ से यह सेंटर चलाया जा रहा है और सरेआम युवतियों से गंदा काम करवाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गुरु नानक मिशन चौक में स्थित एक जिम वाली इमारत में 5वीं मंजिल पर यह स्पा सेंटर मौजूद है, जहां पर रोजाना 20 से 25 ग्राहकों का आना-जाना है।
रामामंडी इलाके में भी चर्चा में स्पा सैंटर
मिली जानकारी के अनुसार शहर के रामामंडी इलाके में भी एक स्पा सेंटर चल रहा है। एच. एस. टावर की बेसमेंट में स्थित इस स्पा सैंटर में हर तरह की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। पंजाब केसरी के पास इसके पुख्ता प्रमाण मौजूद हैं। यहां पर भी रिसैप्शन पर 1000 से 1500 रुपए के बीच डील की जाती है और कैबिन में सेवाएं देने वाली लड़की अलग से चार्ज करती है।